चमोली: दशोली ब्लाक के सरतोली गांव के ग्रामीण इन दिनों भालू के आतंक से परेशान हैं। गांव में सोमवार की रात भालू ने चंदन सिंह की गौशाला में घुसकर दो मवेशियों को हमला किया है। ऐसे में आबादी क्षेत्र में भालू की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है लंबे समय से भालू दिन में भी आबादी क्षेत्र में दिखाई दे रहा है। जिसके चलते ग्रामीण यँहा झुंड बनाकर आवाजाही कर रहे हैं। जबकि शाम ढलते ही अपने घरों में खुद को कैद कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बद्रीनाथ वन प्रभाग के अधिकारियों से भालू की दहशत से छुटकारा दिलाने की मांग की है। चंदन सिंह ने बताया कि भालू ने जँहा दो बैलों पर हमला कर एक को मार गिराया है, वंही दूसरे को बुरी तरह घायल कर दिया है। साथ ही गौशाला को भी खासा नुकसान पहुंचाया है।