हरिद्वार । जिलाधिकारी के निर्देशो के क्रम में गौवंश के बचावों के उपक्रम में विगत दिवस देर सांय तक जनपद के विभिन्न स्थानों पर झापेमारी की गई।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की आशीष मिश्रा ने अवगत कराया कि रूड़की क्षेत्र में गौवंश रूड़की क्षेत्रार्न्तगत बी०एस०एम० तिराहे के निकट गौशाला सभा चावमण्डी रूडकी के नाम से रजिस्टर्ड है, गौवशं की देखरेख/सुरक्षा हेतु रजिस्ट्रर्ड संस्था है, जिसमें श्री प्रमोद गोयल, अध्यक्ष, श्री प्रवीण संधु, सचिव, श्री अनिल गोयल, उपाध्यक्ष, श्री राजकुमार, सह सचिव, व श्री अमित गोयल कोषाध्यक्ष है। इनके अतिरिक्त गौवंश की सेवा हेतु कुल 16 व्यक्ति है। जिनमें 02 सुपरवाईजर, 09 गौ-सेवक, 01 डाक्टर, 01 एकाउण्टेंट, 01 सेवादार, 01 सफाई कर्मी एवं 01 भोजन कर्मी की तैनाती गौशाला सभा की ओर से की गयी है। गौशाला परिसर में कुल 02 टीन शेड ओर 02 पुख्ता हॉल बने है जिनमें गौवंश को रखा जाता है, जिनके लिये पर्याप्त जगह है। प्रत्येक टीन शेड में गौवंश को गर्मी से निजात दिलाने हेतु सिलिंग फैन लगाये गये है, परिसर की साथ सफाई अच्छी पायी गयी। पानी की व्यवस्था हेतु 02 समरसेबल लगे है। परिसर में खाना बनाने, भुसा रखने, घास काटने/रखने, खाद्यान्न सामग्री रखने आदि का उचित स्थान है हाल ही में बिजली की सुचारू व्यवस्था हेतु 10 किलोवाट का सोलर प्लान्ट 02 माह पूर्व लगाया गया है।
उन्होंने यह भी अवगत कराया कि गौशाला परिसर में भगवान श्रीकृष्ण जी का भव्य मन्दिर लगभग 02 वर्ष पूर्व बना है जिसमें आम जन प्रतिदिन दर्शन करने आते है। गौशाला सभा की ओर से श्री गोपाल होम्योपैथिक डिस्पेंसरी प्रतिदिन आम लोगों के लिये निःशुल्क खोली गयी है साथ ही गाय के गोबर से टिकली भी बनाई जाती है, जो भक्त जनो को पूजा हेतु निःशुल्क दी जाती है। घास लाने एवं गोबर को उचित स्थान पर ले जाने हेतु गौशाला के पास 01 टैक्टर एवं 02 ट्राली है एवं भूसा रखने हेतु 02 स्टोर है, घास काटने की मशीन भी मोटर सहित लगी है, घायल गौवंश एवं पुलिस द्वारा पकडे गये गौवंश को भी गौशाला में रखा जाता है। गौशाला सभा के उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि सरकार की ओर से 80 रूपये प्रति गौवंश प्रतिदिन मिलता है। गौशाला सभा चावमण्डी में कुल 251 गौवशं है जिसमें से 34 सांड है एवं गौशाला की एक शाखा ग्राम पनियाला में भी है जहाँ पर 148 गौवंश है, पनियाला गौशाला में 06 व्यक्तियों द्वारा गौवंश की सेवा की जाती है। गौशाला सभा चावमण्डी रूडकी (रजिस्ट्रर्ड) में कुल 399 गोंवश वर्तमान समय में है जहॉ गौवंश का पालन पोषण सही प्रकार से किया जा रहा है।
उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान द्वारा अवगत कराया गया कि राय रामपुर रायघाटी चितरंगत स्थित शिमला देवी को सेवा धाम ट्रस्ट रामपुर राय गाड़ी हरिद्वार का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान गौशाला में 188 गायों में से 116 गांव वंशीय पशु गौदान में मौके पर पाए गए गौशाला में शेष को वंशीय पशुओं के संबंध में अवगत कराया गया कि शेष पशु चरने गये हुए हैं और शाम तक गौशाला में वापस आएंगे। गोवंश मृत्यु से संबंधित रजिस्टर मौके पर पाया गया इसके आर्थिक कोई इन्वेंटरी स्टेटमेंट रजिस्टर पोस्टमार्टम रिपोर्ट रजिस्टर एवं दान भूसा रजिस्टर आदि मौके पर कोई अभिलेख नहीं दिखाए गए।
तहसीलदार प्रियंका रानी द्वारा अवगत कराया की ग्राम कालूब्रांस ग्रंट वर्तमान में चकबंदी प्रक्रिया के अंतर्गत के गैर आवास गांव है जहां यहां गौशाला संचालित की जा रही है गोवंश दाखिला विवरण संख्या पंजिका में 11 मृत्यु दर्ज हैं जिनमें एक पशु की पोस्टमार्टम को सलग्न की गई है लगभग 100 का गौवंश पशुओं पर टैगिंग नहीं की गई है।
उप जिला अधिकारी भगवानपुर जितेन्द्र कुमार ने अवगत कराया की झीवररेंड़ी स्थित भारतीय ग्राम विकास गौरार्थ न्यास झीवरेड़ी में 150 गौवशं है जांच के समय गौशाला में 58 गौवशं पाए गए हैं शेष 92 गौवंश के संबंध जॉच करने पर जंगल में चरने गए हैं जांच के दौरान गौवंश गौशाला में पर्याप्त मात्रा में चारा 50 कट्टे भूसा एवं हरा भरा चारा पाया गया, पशु चिकित्सालय द्वारा गौवंश को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है पशु चिकित्सा सिकोरौडा द्वारा अवगत कराया गया कि की बीमारी मृत्यु के कारण हुई की आशंका होती है उनका पीएम (पोस्टमार्टम) नहीं करते हैं।
अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व दीपेंद्र सिंह नेगी ने अवगत कराया की कृश्णायन देसी गौ रक्षा गैण्डी खाता हरिद्वार का निरीक्षण किया गया स्वामी शंकरदास जी ने बताया कि उस गौशाला की दो शाखाएं हैं नंदी शाला स्थान पीली पड़ाव एवं श्री कृष्णायन देसी गौ रक्षक स्थान बसो चंद्रपुर में स्थित है यह भी अवगत कराया कि चरण की और गौशाला में 2011 में बना था जो की 130 से 150 बीघा क्षेत्र में स्थित है जिसमें से 40 से 50 बीघा जमीन क्षेत्र में गौशाला स्थित है एवं अन्य भूमि गंगा नदी के कटाव होने कारण बह गई है इसके पीली पड़ाव में लगभग 62 बीघा जमीन श्री कृष्णायन कृषि को रक्षा गैैंडी खाता का नाम दर्ज है, स्वामी शंकर दास जी ने पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को गौसदन में मासिक प्रगति आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया जिसके अनुसार माह सितंबर में कुल गायों का संख्या विवरण 2096 अंतिम शेष 2099 एवं स्वामी शंकर दास जी ने पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिनांक 4 नवंबर 2024 को प्रगति की मासिक संख्या प्रस्तुत रिपोर्ट किया है जिसके अनुसार माह अक्टूबर में कुल गायों की संख्या 2099 एवं अंतिम 2103 थी, माह नवम्बर में 2103 एवं अंतिम शेष 2151 है, स्वामी शंकर दास जी द्वारा बताया गया कि दो डॉक्टर बीमार गॉयो की देख रेख में रखे गये हैं 01 जनवरी 2024 से 23 नवम्बर 2024 तक 99 पशुओं का उपचार किया गया साथ यह भी अवगत कराया कि जुलाई 2024 से पशु चिकित्सा ईलाज के लिए कोई भी सहायता प्राप्त नहीं हो पा रही। स्वामी शंकर दास जी द्वारा यह भी बताया गया कि गौशाला में 2700 गौवशीयों को रखा जा सकता है, इसके अतिक्त एक अन्य गौशाला निर्माणाधीन है जिसके बनने के बाद 1500 गौवंश रखे जा सकते हैं, शंकरदास जी ने बताया कि शेष गौवंश चारा चुगान हेतु प्रातः काल जंगल चले जाते हैं, जो चारा चुगने के बाद सांयकाल वापस लौट आयेंगे।
———–