चमोली : जिले के पोखरी ब्लॉक को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली गोपेश्वर-पोखरी सड़क बीते 11 दिनों से सिंणजी गांव के समीप क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है। जिससे बछेर और हापला घाटी के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार विभाग में क्षतिग्रस्त सड़कों के सुधारीकरण से पूर्व अनुमति लेने के नये आदेश के चलते क्षतिग्रस्त सड़कों के सुधारीकरण में देरी हो रही है।
गौरतलब है कि गोपेश्वर-पोखरी सड़क बीते दिनों हुई बारिश के चलते 18 अक्तूबर को सिंणजी गांव के समीप पुस्ता ढहने से बाधित हो गई थी। सड़क के क्षतिग्रस्त होने से यहां दुपहिया वाहनों की आवजाही भी मुश्किल हो रही है। ऐसे में क्षेत्र बछेर, किलोडी, जुमला, रोपा, टेड़ा, घुडसाल सहित हापला घाटी के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को आवाजाही मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं। स्थानीय मनोज कुमार, जीतेंद्र सिंह, राहुल कुमार और देवेंद्र का कहना है कि गोपेश्वर-पोखरी सड़क के बाधित होने से ग्रामीणों को जिला मुख्यालय गोपेश्वर आने के लिये नंदप्रयाग होते हुए आवाजाही करनी पड़ रही है। जिससे ग्रामीणों को समय के साथ ही आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन और लोनिवि से शीघ्र सड़क सुचारु करने की मांग उठाई है।
गोपेश्वर-पोखरी सड़क पर सिंणजी के समीप क्षतिग्रस्त सड़क के सुधारीकरण की स्वीकृति का प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही सड़क का सुधारीकरण कार्य शुरु कर दिया जाएगा।
रवि वासव, सहायक अभियंता लोनिवि गोपेश्वर-चमोली।