देहरादून : उत्तराखंड के राघव जुयाल, जुबीन नौटियाल और पवनदीप राजन के बाद उत्तराखंड के देहरादून की नेहा बहुगुणा भी मुम्बई में अपने हुनर का लोहा मनवा रही है। नेहा ने जहां फिल्म जगत में स्क्रिप्ट राइटर के रुप में करियर की शुरुआत की है। उन्होंने शुक्रवार को मुम्बई में रिलीज हुई फिल्म आफताब-ए-इश्क की स्क्रिप्ट राइटिंग से साथ करियर की शुरुआत की है।
बता दे इद्रजीत नटोजी के निर्देशन में बनी आफताब-ए-इश्क फिल्म जी स्टूडीयो की ओर से प्रड्यूश की गई है। फिल्म में मुख्य भूमिका में नेहा शर्मा है। फिल्म में उत्तराखंड के अदाकर दीपक डोबरियाल, प्रसिद्द पार्श्व गायिका इला अरुण, नमित दास, अरुण सियाल, विक्रम कोचर हैं। फिल्म की कहानी लल्लो नाम की एक लड़की पर केन्द्रित है । जिसके प्रेम के मार्ग में कई बाधाएँ आती हैं। फ़िल्म में कॉमडी ,संशपेंश का मिश्रण है। ये एक हंगरीयन फ़िल्म पर आधारित कहानी है। फिल्म जी फ़ाइव ऑनलाइन प्लाट्फ़ोर्म पर रिलीज़ की गयी है। नेहा बहुगुणा पेशे से कम्युनिकेशन डिजाइनर हैं। वहीं साहित्य में रुचि के चलते वे सहित्य के क्षेत्र में भी लंबे समय से कार्य कर रही है। उन्होंने फिल्मी दुनिया में करिअर की शुरुआत द आर्ट रूम नामक टीवी शो से की। जिसमें उन्होंने क्रीएटिव डिरेक्टर के रुप में कार्य किया। वहीं इंजिनीयर दिस-२ में भी क्रीएटिव डारेक्शन करने के साथ ही डिज़्नी चैनल के ओए गोलू शो के लिये भी राइटिंग कर चुकी हैं।