चमोली : पेयजल निगम अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति ने जल संस्थान और जल निगम के एकीकरण और विभाग के राजकीय करण की मांग को लेकर आन्दोलन शुरू कर दिया है। मंगलवार को अधिकारी कर्मचारियों ने पेयजल निगम कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर धरना दिया। आंदोलनरत कर्मचारियों ने 28 अक्टूबर तक मांग पर कार्रवाई न किये जाने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी है।
मंगलवार को कर्मचारियों ने पेयजल कार्यालय परिसर में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना है कि लंबे समय से कर्मचारी लगातार शासन के सामने विभाग के राजकीयकरण और एकीकरण की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं कि जा रही है। जिसके चलते बाध्य होकर कर्मचारियों को आंदोलन करना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने उनकी मांग पर कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन करने की बात कही। इस मौके पर प्रशान्त सिंह, तानसिंह, वीके जैन, अरुण प्रताप सिंह, चन्द्रकला खंडूरी, बीरेंद्र सिंह रावत, होरी लाल, विक्रम लाल आदि मौजूद थे।