चमोली : उत्तराखण्ड शासन की ओर संचालित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून एवं श्री हरि सिंह थापा, स्पोर्ट्स कालेज पिथौरागढ में एथलेटिक्स, फुटबॉल, वालीबॉल, हॉकी, बैडमिन्टन, बॉक्सिग, क्रिकेट एवं जूडो खेलों में प्रवेश के लिये 21 अक्तूबर को स्पोर्ट्स स्टेडियम में चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।
चमोली के प्रभारी क्रिडाधिकारी गिरीश कुमार ने बताया कि प्रक्रिया में कक्षा 6 में प्रवेश के इच्छुक बालकों जिनकी आयु 1 जुलाई, 2021 को 10 वर्ष से कम व 12 वर्ष से अधिक हो प्रतिभाग कर सकते हैं। साथ ही बालक उत्तराखण्ड राज्य का स्थायी निवासी होना आवश्यक है। प्रवेश के लिए निर्धारित प्रास्पैक्ट्स 150 रुपये में किसी भी कार्य दिवस पर स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर से प्राप्त किया जा सकता है। बताया कि चयन प्रक्रिया में 60 मीटर दौड, स्टैंड़िग ब्रॉड जम्प, 6ग10 मीटर शटल रन, बॉल थ्रो (400 ग्राम), फारवर्ड बैंड रीच, 800 मीटर दौड़ एवं खेल विशेष की परीक्षा स्पोर्ट्स कॉलेज की चयन समिति द्वारा ली जाएगी।
चयन प्रक्रिया के लिये वांछित दस्तावेज
बालक को प्रारम्भिक चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग के लिये कक्षा-5 उत्तीर्ण की अंक तालिका, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, स्थायी निवास प्रमाण पत्र आदि प्रस्तुत करने होंगे।