चमोली : डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन चमोली ने अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार से दो घंटे का कार्यबहिष्कार शुरू कर दिया है। हालांकि आवश्यक सेवा को सुचारू रखा गया है।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एसएल कोठियाल ने बताया कि उनका संगठन एक लंबे समय से अपनी नौ सूत्रीय मांग जिसमें फार्मेसिस्ट संवर्ग का पुनर्गठन करने के साथ पदोन्नति किये जाने, संवर्ग की राजपत्रित और अराजपत्रित सेवा नियमावली को प्रख्यापित किये जाने, एसीपी में पदोन्नति का वेतनमान दिये जाने, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल किये जाने के साथ ही अन्य मांग शामिल है को लेकर सरकार से मांग करती आ रही है लेकिन उनकी मांग पर कोई गौर नहीं किया जा रहा है। जिस को लेकर मंगलवार से प्रातः आठ बजे से 10 बजे तक का कार्यबहिष्कार शुरू किया गया है। जो 25 अक्टूबर तक जारी रहेगा यदि उसके बाद भी सरकार उनकी मांग पर गौर नहीं करती है तो आंदोलन की आगे की रणनीति तय की जायेगी।