चमोली : चमोली जिला पंचयत के अधिकारी और कर्मचारियों की अनदेखी घाट-नंदप्रयाग सड़क पर स्थित कांडई पुल बाजार में स्थानीय लोगों और व्यापारियों के लिये आफत का सबब बनी हुई है। बाजार से जहां जिला पंचायत की ओर से टैक्स लिया जा रहा है, वहीं बाजार में सफाई को लेकर पुख्ता इंतजाम नहीं किये गये हैं। जिससे यहां जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर और गंदे पड़े शौचालय बीमारियों को न्यौता दे रहे हैं।
बता दें कि वर्ष 2015-16 में ग्राम पंचायत खडगोली ने कांडई पुल बाजार में कूड़ा निस्तारण के लिए कांडई पुल के समीप कूड़ा डंपिंग जोन बनाया था। साथ जिला पंचायत ने बाजार की सफाई के लिए एक सफाई कर्मचारी की व्यवस्था भी की गई है। लेकिन कूड़ा डंपिंग जोन में पड़े कूड़े के निस्तारण की समूचित व्यवस्था न होने के कारण अब इस कूडे से निकलने वाली बदबू बाजार सहित क्षेत्र के स्थानीय लोगों के लिये आफत का सबब हो गई है। स्थानीय निवासी कमलेश पुरोहित का कहना है बाजार में सफाई व्यवस्था के लिये जिला पंचायत की ओर से कर लिया जाता है। सफाई व्यवस्था न होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि कई बार कूड़े के निस्तारण के लिये जिला पंचायत के अधिकारियों से कहा गया लेकिन वर्तमान तक स्थिति जस की तस बनी हुई है।
कांडई बाजार के पास के कूडा डंपिंग जोन के कूड़े के निस्तारण का संज्ञान लिया गया है। जल्द ही इस कूड़े के निस्तारण की व्यवस्था कर दी जायेगी।
अरूण चंद्र बडथ्वाल, अपर मुख्य कार्याधिकारी, जिला पंचायत चमोली।