चमोली: जिले के शिक्षा विभाग में सेवारत चालक ने विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मामले में चालक ने डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर समस्या का समाधानन किये जाने पर आठ अक्टूबर को आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।
चालक मदन मोहन मिश्रा ने कहा कि मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में वाहन चालक के रूप में उनकी तैनाती की गई थी। वर्ष 2013 में उनका स्थानांतरण जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कर दिया गया। जिसके लिये उन्हें स्थानांतरण आदेश भी नहीं दिया गया। जब इस संबंध में उन्होंने विभागीय अधिकारियों से जानकारी मांगनी चाही तो उन्हें टाल दिया गया। ऐसे में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनाती से 2016 तक उन्हें कोई भत्ता अथवा यात्रा बिलों का कोई भुगतान भी नहीं किया गया है। वहीं 2019 में होने वाली पदोन्नति भी रोक दी गई है। कई बार विभागीय अधिकारियों से इसकी जानकारी मांगने पर भी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। जबकि अधिकारी ओर कर्मचारियों की ओर से दुरव्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने सीएम से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो वे आत्मदाह के लिए मजबूर होंगे।