बदरीनाथ : हिमालय संरक्षण की मुहिम को लेकर बामणी गांव का सोमेश भगवान बदरी विशाल का आशीर्वाद लेकर एक फिर बद्रीनाथ से कन्याकुमारी की साइकिल यात्रा पर निकल पड़ा है। इस बार सोमेश देश के धार्मिक आस्था के केंद्रों से होता हुआ यात्रा को पूर्ण करेगा।
सोमेश पंवार इस बार बदरीनाथ से कन्याकुमार की साइकिल यात्रा पर निकल पड़ा है। शुक्रवार को बदरीनाथ मंदिर परिसर में बदरीनाथ के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी और धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने हरी झंडी दिखाकर सोमेश को रवाना किया। सोमेश तीन माह की इस साइकिल यात्रा में बदरीनाथ से मथुरा, वृंदावन, गुजरात, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम और उसके बाद कन्याकुमारी पहुंचेगा। सोमेश सतोपंथ सरोवर के जल को कन्याकुमारी में समुद्र में प्रभावित करेगा। सोमेश ने बताया कि साइकिल यात्रा का उद्देश्य जन-जन तक स्वच्छ हिमालय का संदेश पहुंचाना है। बदरीनाथ के स्थानीय लोगों ने भी सोमेश का हौसला आफजाई किया।