गोपेश्वर : चमोली जिले को सप्लाई हो रही 66केवी की सप्लाई लाइन में फाल्ट आने से जिले में विद्युत आपूर्ति दोपहर बाद से ठप पड़ी हुई है। विद्युत आपूर्ति के ठप होने से जिले में विद्युत संचालित व्यावसायिक और सरकारी सेवाएं प्रभावित हो गयी हैं। हालांकि ऊर्जा निगम के अधिकारियों की ओर से विद्युत आपूर्ति सुचारू करने का प्रयास करने की बात कही गयी है।
ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता कैलाश कुमार ने बताया कि मंगलवार को दिन में करीब 2 बजकर 30 मिनट पर श्रीनगर से चमोली जिले को सप्लाई हो रही 66केवी की लाइन पर श्रीनगर के समीप फाल्ट आने से विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है। जिसके बाद से विभागीय टीम की ओर से लाइन के सुधारीकरण के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने जल्द विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की बात कही है।