गोपेश्वर : बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने मंगलवार को चमोली जिले के हाट गांव में टीएचडीसी और जिला प्रशासन की ओर से की गई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बाद गांव का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों बात सुने बिना कार्रवाई करने पर नाराजगी जताते हुए, ग्रामीणों के लिये चयनित पुर्नवास स्थल पर सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिये टीएचडीसी के अधिकारियों को आदेश दिये।
बदरीनाथ विधायक ने कहा कि विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की निमात्री कंपनी टीएचडीसी भूमि अधिग्रहण और मुआवजा वितरण करने की बात कह कर पुर्नवास की जिम्मेदारियों से पल्ला नहीं झाड़ सकती है। हाट गांव के आध्यात्मिक महत्व की धरोहरों के संरक्षण के साथ ही ग्रामीणों के पुर्नवास के लिये तय स्थल पर मूलभूत सुविधाएं महैया करवाना परियोजना निमात्री कंपनी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कंपनी के अधिकारियों को ग्रामीणों की मांगों पर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों के शिष्टमंडल दल की मुलाकात सीएम से करवाने की अपनी बात को दोहराया है। विधायक के हाट गांव भ्रमण के दौरान ग्राम प्रधान हाट राजेंद्र हटवाल व ज्येष्ठ प्रमुख पंकज हटवाल ने टीएचडीसी और प्रशासन की ओर से की गई एक पक्षीय कार्रवाई करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष पीपलकोटी रमेश बंडवाल, ज्येष्ठ प्रमुख पंकज हटवाल, रमेश मैखुरी, गजेंद्र रावत, महावीर रावत, संजय कुमेडी और अमित गैरोला आदि मौजूद थे।