गोपेश्वर : राजकीय पॉलीटेक्नीक संस्थान गोपेश्वर में सूचना प्रोद्यौगिकी (आईटी) ट्रैड के लिये नामंकन प्रक्रिया शुरु हो गई है। गोपेश्वर में संस्थान की ओर से 10वीं पास छात्रों को तीन वर्षीय सूचना प्रोद्यौगिकी के लिये नामंकन किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के बाद संस्थान की ओर से मैरिट के आधार पर छात्रों का चयन किया जाएगा। संस्थान के सुशील बहुगुणा ने बताया कि संस्थान में अध्ययन करने वाले छात्रों को सार्वजनिक क्षेत्र की भारत संचार निगम लि., उत्तराखण्ड पावर कॉरपोरेशन लि, इंडियन पेट्रो केमिकल्स लि., रेलवे, गैस अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लि., तेल और प्राकृतिक गैस निगम, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठ, भारत हैवी इलेक्ट्रीकल्स लि., नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन व तकनीकी प्रशिक्षण सहित निजी निजी क्षेत्र की WIPRO. POLARIS. HCL, TCS, BHARTI AIRTEL, RELIANCE COMMUNICATIONS, IDEA AMAZON. FLIPKART, SNAPDEAL, UNITECH, DLF, JP ASSOCIATES, GMR INFRA, MARUTI SUZUKI, TOYOTA, TATA MOTORS, MAHINDRA, BAJAJ AUTO कम्पनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा रही है।