गोपेश्वरः विधानसभा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिये निर्वाचन विभाग की ओर से युवाओं का सहयोग लेने की योजना तैयार की गई है। जिसके तहत विभाग की ओर से सभी विधान सभा क्षेत्रों के दो-दो उच्च शिक्षण संस्थानों में एक छात्र और एक छात्रा को कैंपस एंबेसडर बनाया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत वर्मा ने उच्च शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्यों को 30 सितंबर तक कैंपस एंबेसडर नियुक्त कर निर्धारित प्रारूप में उनकी सम्पूर्ण जानकारी निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे छात्र व छात्रा को कैंपस एंबेसडर होंगे, जो किसी भी राजनैतिक दल या राजनैतिक पार्टी की गतिविधियों में सम्मलित न हो और उनके परिवार का कोई सदस्य सक्रिय राजनीति से जुडा न हो। कैंपस एंबेसडर के माध्यम से आस-पास के क्षेत्र में स्थित अन्य शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं को भी निर्वाचन प्रक्रिया में समावेशित करने हेतु प्रेरित किया जाएगा।