50वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैम्पियनशिप का समापन

देश के लिए खेलने वाली नई पौध को विख्यात राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने ऊर्जा प्रदान की : महेश जोशी

प्रो-कबड्डी लीग के प्रतिनिधि युवा खिलाड़ियों को अपनी लीग से जोड़ने हेतु उत्साहित

हरिद्वार। रोशनाबाद इन्डोर स्टेडियम में आयोजित 50वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैम्पियनशिप का आज शनिवार को रंगारंग समापन हुआ। समापन समारोह में शेर सिंह (स्वतंत्र प्रभार निदेशक, गेल) तथा खानपुर विधायक उमेश शर्मा ने संयुक्त रूप से पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश जोशी ने प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

उन्होंने बताया कि इस आयोजन की विशेषता यह रही कि जहाँ एक ओर कबड्डी में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले भावी खिलाड़ियों का कौशल निखरकर सामने आया तो वहीं दूसरी ओर देश के लिए खेलने वाली नई पौध को ऊर्जा प्रदान करने हेतु भारतीय टीम के कप्तान पद्मश्री एवं अर्जुन अवार्डी अजय ठाकुर, संजीव कुमार, अर्जुन अवार्डी अशोक शिंदे, तेजस्वनी बाई के साथ-साथ विख्यात अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी निरंतर आयोजन से जुड़े रहे। इस अवसर पर प्रो-कबड्डी लीग के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे जो खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर अपनी लीग से जोड़ने का प्रयास करते नजर आए।
आज चतुर्थ दिवस में बहुत ही रोमांचक क्वाटर फाइनल हुए। बालक वर्ग में साई व तमिलनाड़ू का मैच टाई रहा जिसमें 5 रैड में साई ने विजय प्राप्त कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं यूपी-हरियाणा के मैच में हरियाणा ने 37-27, राजस्थान-आंध्र के मैच में राजस्थान ने 49-34 तथा उत्तराखंड-गोवा के मैच में उत्तराखंड ने 38-27 अंकों के साथ विजय प्राप्त कर सेमीफाइनल में प्रवेश लिया। बालिका वर्ग के क्वाटर फाइनल मैचों का स्कोर कार्ड साई-कर्नाटक 36-30, महाराष्ट्र-गोवा 45-43, तमिलनाडू-हरियाणा 34-42 व आसाम-राजस्थान 24-30 रहा। अंकों के आधार पर बालिका वर्ग में साई, महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बालक वर्ग सेमीफाइनल में हरियाणा ने सॉई को 57-47 से व उत्तराखंड ने राजस्थान को 38-29 से तथा बालिका वर्ग में सॉई ने महाराष्ट्र को 47-22 से व हरियाणा ने राजस्थान को 52-17 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
बालिका वर्ग के फाइनल में सॉई ने हरियाणा पर 2 अंको की रोमांचक जीत दर्ज की। बालक वर्ग में हरियाणा व उत्तराखंड के संघर्ष पूर्ण मैच में हरियाणा ने जीत दर्ज की। महेश जोशी अध्यक्ष उत्तराखंड व चेतन जोशी सचिव ने समस्त अतिथियों, आफिशियल जिला खेल अधिकारी व युवा कल्याण अधिकारी का आभार व्यक्त किया व सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर दिनेश कैतुरा कोषाध्यक्ष, मेजर सिंह उपाध्यक्ष, मनोज नेगी चेयरमैन, रैफरी बोर्ड उत्तराखंड ऋषिपाल सिंह, शशि पाल चौहान, अंजेश कुमार, आशीष कुमार व तुलसी चौहान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र रौथाण व एल.एन.एस. राणा ने किया। चैम्पियनशिप में बालक वर्ग में हरियाणा विजेता व उत्तराखंड उपविजेता रहे। बालिका वर्ग में सॉई विजेता व हरियाणा उपविजेता रहे। उत्तराखंड ने राष्ट्रीय स्तर पर जूनियर कबड्डी में पहली बार उपविजेता का ख़िताब प्राप्त किया।

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!