चमोली : देवाल ब्लॉक के बेरीधार गांव में गौशाला में आग लगने से एक ग्रामीण की 47 बकरियां झुलस कर मर गई हैं। जबकि ग्रामीणों ने पशुपालक को सुरक्षित निकाल लिया है। सूचना मिलने पर तहसील की टीम ने मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी है।
बता दें कि रविवार की सुबह करीब चार बजे बेरीधार गांव महिपाल सिंह पुत्र स्व. शेरसिंह की गौशाला में आग लग गई। जिससे गौशाला में रखी सूखी घास पर लगी आग ने अचानक विकराल रुप धारण कर लिया। जिसे देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने गौशाला में ही सोये महिपाल को सुरक्षित निकला, लेकिन गौशाला में रखी 47 बकरियां घटना में जलकर मर गई हैं। वहीं गौशाला में रखा अन्य समान जलकर खाक हो गया है। जबकि गौशाला भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
तहसीलदार अर्जुन सिंह बिष्ट का कहना है कि महिपाल गौशाला में ही निवास करता था, ऐसे में उसकी ओर से सुबह चूल्हा जलाने के बाद आग लगी है। जिससे मामले की रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजा जा रहा है। मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।