जोशीमठ : चमोली जिले के भारत-चीन सीमा क्षेत्र में स्थित सूकी-भलगांव के 146 परिवारों के ग्रामीणों को अब अपने गांव तक जाने को पैदल दूरी नहीं नापनी पड़ेगी। यहां गांवों को यातायात से जोड़ने के लिये लोनिवि की ओर से शुक्रवार को सड़क का हिल कटिंग कार्य शुरु कर दिया गया हैं। जिससे इस वर्ष के अंत तक सूकी और भलगांव के ग्रामीणों को सड़क की सुचारु सुविधा मिल सकेगी।
बता दें नीति घाटी की सूकी और भलगांव ग्राम पंचायतों में वर्तमान में 146 परिवार निवास करते हैं। ग्रामीणों की मांग पर यहां शासन की ओर से वर्ष 1992 में 5 किमी सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई थी। लेकिन वन भूमि हस्तांतरण न होने के चलते यहांं सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका था। जिसके बाद बीते अगस्त माह में सड़क निर्माण के लिये उपयोगी 1.738 हैक्टेयर वन भूमि के हस्तांरण के बाद सड़क निर्माण के लिये शासन की ओर से 40 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। जिसकेे बाद अब शुक्रवार को लोनिवि की ओर से यहां बड़घट नामक तोक में भूमि पूजन कर विधिवत सड़क निर्माण के लिये हिल कटिंग का कार्य शुरु कर दिया गया है। जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार वर्ष के अंत तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
ग्राम प्रधान सूकी लक्ष्मण बुटोला व ममंद अध्यक्ष अंजू देवी ने कहा कि सड़क निर्माण से जहां ग्रामीणों को आवाजाही में सुगमता होगी, वहीं गांवों में उत्पादित होने वाली नगदी फसलों को सुगमता से बाजारों तक पहुंचाया जा सकेगा।
इस मौके पर पंकज सिंह, मोहन सिंह, नंदी देवी, गैंणी देवी, मंगलू देवी, बलवंत सिंह, जय सिंह, अब्बल पँवार, कुंदन सिंह, नारायण सिंह, देव सिंह और गोविन्द सिंह आदि मौजूद थे।